Fatehpur Student Suicide News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में शनिवार को एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान खागा कोतवाली के खासमऊ निवासी प्रदीप शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार छात्र को ऑनलाइन गेम की लत थी। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग में लगातार रुपये हारने के कारण वो तनाव में आ गया और उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

हिंदुस्तान के अनुसार 18 साल का प्रदीप शर्मा बीएससी पार्ट वन छात्र था। उसने अपने घर में फंदे से झूलकर जान दे दी। अपने पीछे उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने चौंकाने वाली बातें लिखी थीं।

सुसाइड नोट में उसने इस बात का खुलासा किया कि ऑनलाइन गेमिंग में रुपये हार जाने के कारण वो ये कदम उठा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रदीप अपने सात भाइयों में छठे नंबर पर था।

बेटे का शव फंदे से लटकता देख चीख पड़ी मां

जानकारी अनुसार प्रदीप के पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। ऐसे में पढ़ाई का खर्च उसके बड़े भाई उठा रहे थे। शनिवार को जब वो कमरे से बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो उसकी मां कमरे में पहुंची। यहां उन्होंने देखा कि प्रदीप का शव फंदे से झूल रहा है। ये देख वो चीख पड़ीं। चीख सुनकर घर के अन्य लोग भी आए।

उन्होंने शव को नीचे उतारा और कमरे की तलाशी ली। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। प्रदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मम्मी-भैया मुझे माफ करना। मैं आप सबको बेवकूफ बनाता गया। मैं पढ़ नहीं रहा था। सारे पैसे ऑनलाइन गेम में लगाया और हार गया। अब में जा रहा हूं। मुझे माफ करना।”

घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को नहीं दी। लेकिन रविवार को सुसाइड नोट के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस उनके घर पहुंची। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। पड़ोसियों का कहना है कि प्रदीप पूरे दिन घर में ही रहता था। कम ही बाहर निकलता था। हाल ही में उसने अपने भाई से 10 हजार रुपये लिए थे।