UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कुछ दंबगो ने मामूली सी बात पर एक दलित व्यक्ति पहले गालियां दिया और उसने इसका विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीट- पीटकर अधमरा कर दिया। दलित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने उनके बयान पर गैरइरादतन हत्या के प्रयास, धमकी और मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी ईस्ट जसमीत सिंह के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पहले जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया फिर डंडो से पीटा: पुलिस के अनुसार, पीड़ित का नाम सुखराम (48) अपने परिवार के साथ घड़ोली डेयरी फार्म, बी ब्लाक में रहता है। वह एमसीडी में काम करता हैं। छत पर रखी पानी की टंकी साफ कर रहा था। तभी उनके घर के सामने खड़ा संजू नामक लड़के ने उन पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर कहा कि आजकल पानी की टंकी साफ कर पानी पी रहे हो, कल तक तुम्हारे पिता हमारे यहां मजदूरी करते थे।

National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दलित के परिवार को दबंगो ने पीटा:  मुखराम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि दलित भी इंसान होते है और वह जैसे चाहें वैसे रह सकते है। शिकायत के अनुसार, इस बात पर संजू को मूखराम पर गुस्सा आ गया और उसने मूखराम को गालियां देनी शुरु कर दी। इसके कुछ देर बाद ही संजू ने कालू, मोंटी और संजय सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर मूखराम को पीटने लगे। मूखराम की पिटाई देख उसके बीवी और बच्चे उसे छुड़ाने के लिए आगे आए तो आरोपियों ने लाठी डंडो से उन पर भी हमला कर दिया। मुखराम के दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गया है। इसके अलावा शरीर के बाकी हिस्सों में भी चोटे लगी है। उनकी पत्नी और बेटे को भी काफी चोटें आई हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार:   मुखराम को पीटने के बाद वहां से आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद मुखराम अपनी बीवी और बेटे के साथ खुद ही अस्पताल पहुंच इलाज कराया। इलाज कराने के बाद उसने थानें पहुंच आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है।