उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भाई पर अपनी ही बहन की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बहन के प्रेम विवाह करने से नारज था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवती ने समाजवादी पार्टी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे फारूक हसन से लव मैरिज की थी। महिला शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।

क्या है मामला: न्यूज़ 18 के मुताबिक, घटना मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर की बताई जा रही है। जहां राहील जहां नाम की युवती का निकाह अलीगढ़ के खुर्शीद के साथ सात साल पहले हुआ था। लेकिन निकाह के कुछ साल बाद ही खुर्शीद और राहील का तलाक हो गया और राहील वापस अपने मायके मेरठ आ गई। लेकिन इस बीच उसकी मुलाकात सपा नेता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री फारुक हसन से हुई और बाद में दोनों ने चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली। बताया जा रहा है कि इस शादी से राहील के परिवारवाले खासकर उसका भाई काफी नाराज था।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भाई ने की हत्या: बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राहील और उसकी बहन जब मायके वाले घर पर मौजूद थे तो उसने रात में पहले तो उसे लस्सी पिलाई और फिर उसके पैर-हाथ रस्सी से बांधकर चाकू से गला रेत दिया। जिससे राहील की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के आरोपी मौके से फरार हो गया।

https://www.youtube.com/watch?v=Cqc2dm98vKk

पुलिस की तलाश जारी: इलाके के सीओ ने बताया कि इस वारदात में दोनों पक्षों की भूमिका की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड में और कौन लोग शामिल हैं उसकी जानकारी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पता होगी।