उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। 9 दिसंबर को प्रवीन की शादी आजमगढ़ की एक महिला से हुई थी। शादी के चौथे दिन महिला फरार हो गई।
जेवर और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन: बता दें कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुरूवार (12 दिसंबर) रात को दुल्हन ने खाना बनाया था और उसने उसी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसे खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और नकदी लेकर घर से फरार थी। परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपये खर्च हुए थे। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार का एक मामला सामने आया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
बदायूं में पहले भी हुई है ऐसी घटना: गौरतलब है कि कुछ इसी तरह का मामला बंदायू से उसैत क्षेत्र से सामने आया था। यहां शादी के कुछ दिनों बाद ही अपने ससुरालवालों से मायके के समारोह में शामिल होने का हवाला दिया और फरार हो गई। दुल्हन अपने साथ सारा जेवर और 20 हजार रुपए नकदी ले गई। लेकिन जब कई दिनों तक पत्नी से संपर्क नहीं हुआ तो पति अपने ससुराल पहुंचा।
पुलिस ने नहीं कि कार्रवाई: वहां जाकर पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी अन्य युवक से शादी कर ली है। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद युवक ने एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा था।