कई बार नेताओं के कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिनमें वो सरकारी कर्मचारियों से उलझते नजर आते हैं। आज हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पंकज लोधी राजपूत की। जनवरी के महीने में पंकज लोधी राजपूत कथित तौर से सरकारी अधिकारियों को धमकाते नजर आए थे। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पंकज लोधी राजपूत का वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा मचा था।
दरअसल 26 जनवरी को देहली गेट इलाके के शारदा रोड पर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालने की कोशिश की थी। बताया जाता है कि पुलिस ने उस वक्त रैली निकालने की इजाजत नहीं दी थी। इसके बावजूद कुछ लोग रैली निकालने पर उतारू थें। उस वक्त कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पंकज लोधी ने जब रैली निकालने की कोशिश की थी तब पुलिस ने उन्हें रोका था।
इसपर नाराज होकर पंकज लोधी राजपूत ने पुलिसवाले से कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाने वाले अधिकारियों की न सिर्फ आंख निकाल लेगा, बल्कि उन्हें रोकने वाले अधिकारियों के हाथ भी तोड़ देगा। अपने समर्थकों के साथ मौजूद पंकज लोधी ने पुलिसवालों को हड़काया भी था। पुलिस वाले को हड़काते पंकज लोधी राजपूत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।
पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने उस वक्त बताया था कि इस मामले में आरोपी भाजपा नेता पंकज लोधी के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

