उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता की हत्या कर दी गई। फिरोजाबाद में हुई इस वारदात के बाद यहां पुलिस-प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी नेता दयाशंकर गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने पार्टी से ही जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें विरेश तोमर और विरेश तोमर के दो चाचा नरेंद्र तोमर और देवेंद्र तोमर को पकड़ा गया है। दयाशंकर गुप्ता के परिवार वालों ने इस मामले इन तीनों लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया था।

दयाशंकर गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात जब दयाशंकर अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तब ही मोटरसाइकिल से आए तीन हमलावरों ने उन्हें बीच बाजार गोली मार दी। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। विरेश तोमर ने हाल ही में बीजेपी ज्वायन किया था बताया जा रहा है कि दयाशंकर गुप्ता इससे खुश नहीं थे।

यह भी बताया जा रहा है कि हाल ही में दयाशंकर और विरेश तोमर के बीच फेसबुक पर गर्मागरम बहस भी हुई थी। एडीजी (आगरा), अजय आनंद ने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है जल्दी ही वारदात से जुड़ी सभी बातों का खुलासा किया जाएगा।

इधऱ इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने पचोखरा टूंडला मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई। सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां यह घटना हुई, वह टूंडला इलाके में आता है और टूंडला विधनसभा में उपचुनाव है।