उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल के बाहर शनिवार को साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हुए डिजिटल रेप की घटना को लेकर अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लेकर चिंतित अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए और हंगामा किया।

इधर, हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश करते दिखी। इधर, नाराज परिजन पुलिस से बहस करते दिखे।

गौरतलब है कि बीते दिनों कैंब्रिज स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल के ही कर्मचारी ने डिजीटल रेप की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी स्कूल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया था। खबर है कि मामले में स्कूल की एक शिक्षिका को भी हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, बच्ची जो कैंब्रिज स्कूल के जूनियर विंग में पढ़ती है बीते दिनों काफी गुमसुम रहने लगी थी। ऐसे में बच्ची के परिजन जो मूल रुप से गोरखपुर के हैं और नोएडा में किराए के मकान में रहते हैं बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्ची के निजी अंगे के साथ छेड़छाड़ की गई है।

ये सुनकर परिजन सन्न रह गए। उन्होंने घर आकर बच्ची से जब प्रेम से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं न उन्होंने नीचे कुछ चुभाया। तब से मुझे बहुत दर्द होता है। उन्होंने ये बात किसी को ना बताने के लिए डराया भी था।

बच्ची की बात सुनकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी कर्मचारी को दबोच लिया। संविदा पर बीते दिनों उसकी भर्ती हुई थी और वो साफ-सफाई का काम करता था।

बता दें कि डिजिटल रेप का अर्थ है किसी के भी निजी अंगों में उसकी मर्जी के बिना उंगली, थंब या पैर का अंगूठा जबरदस्ती पेनेट्रेट करना। डिजिट शब्द का अर्थ इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है।