उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक मदरसे में मौलवी द्वारा नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कथित तौर पर लड़की के साथ यौन शोषण करने की सूचना मिलने के बाद मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला अलीगढ़ के केला नगर का है, जहां सात वर्षीय लड़की के साथ गलत काम करने की बात कही जा रही है। आरोपी की पहचान मोहम्मद शारिक के रूप में की गई है। 27 वर्षीय शारिक केला नगर स्थित मदरसे में पढ़ाने का काम करता था। पुलिस ने आरोप लगने के बाद मंगलवार (27 फरवरी) को उसे गिरफ्तार कर लिया।

टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ वर्षों से नाबालिग लड़कियों को कुरान पढ़ा रहा था। पीड़िता आरोपी मोहम्मद शारिक से पढ़ने जाती थी। इसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता का यौनशोषण किया। पीड़िता ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने शारिक के खिलाफ कवरसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी। इस पूरे मामले पर सिटी एसपी अभिषेक ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।

बता दें कि बीते 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश से ही एक नाबालिग लड़की के साथ गलत करने का मामला सामने आया था। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग छात्रा से बलात्कार में असफल रहने पर आरोपी ने उसे कथित रूप से छत से नीचे फेंक दिया था। गंभीर हालत में छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया था कि शहर कोतवाली अंतर्गत बिजली पूरा मोहल्ला में रहने वाली कक्षा 10 में पढ़ने वाल 15 वर्षीय छात्रा अपने घर की छत पर बने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाला युवक राजा उसके कमरे में घुस आया।

[bc_video video_id=”5973557424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को दबोच लिया परंतु लड़की चीख कर कमरे के बाहर भागी तो आरोपी ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने उसे उठाया और जिला अस्पताल ले गए जहां गंभीर हालत होने के कारण उसे भर्ती कराया गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)