बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां यात्रियों से भरी बस को बदमाशों ने हाईजैक कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार (19-08-2020) की अहले सुबह कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी। आगरा में तड़के न्यू दक्षिणी बाईपास के पास कुछ लोगों ने बस को रोक लिया। इसके बाद इन लोगों ने कंडक्टर और ड्राइवर समेत सभी यात्रियों को अपने कब्जे में कर लिया और अपने साथ ले गए।
बताया जा रहा है कि कुबेरपुर तक जाने के बाद इन लोगों ने कंडक्टर और ड्राइवर को बस से उतार दिया और फिर यात्रियों को लेकर अपने साथ चले गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस को सबसे पहले इसके बारे में सूचना दी। सूचना ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस अफसरों को बताया कि चार लोग थे, जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाया था, जिसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस को लेकर चले गए। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
कहा जा रहा है कि इस बस में करीब 34 यात्री सवार हैं। इस खबर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हमले में हड़कंप मच गया है। खुद यहां के एसएसपी ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है।
यात्रियों से भरी बस के गायब होने के बाद से पुलिस कई घंटों से वाहन की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि बस अभी झांसी पहुंची है, हालांकि बस के रूट को लेकर पुलिस के पास भी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
यहां के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस नंबर UP75M 3516 को ओवरटेक किया और फिर उसे अपने कब्जे में ले लिया. मामले में एफआईआर लिखी जा रही है। इटावा टोल प्लाजा से मिली जानकारी के मुताबिक, 2.15 बजे बस ने क्रॉस किया और कानपुर की तरफ आगे बढ़ी। कहा जा रहा है कि बस ग्वालियर की तरफ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बदमाशों की मदद से बस को हाईजैक किया है।

