उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक शादी समारोह के दौरान दबंगों ने एक 5 माह की गर्भवती महिला की पिटाई कर दी। इस हमले से उसका गर्भपात हो गया, वहीं महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि कई दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सुध ली और 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बताया जा रहा है कि शादी में डीजे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
क्या है मामला: दरअसल, एटा पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता के ससुर ने कहा कि मारपीट के समय पीड़िता पांच महीने की गर्भवती थी। उन्होंने कहा कि हम 27 जून को किदवई नगर इलाके में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। इस दौरान करीब 6-7 लोगों ने किसी बात पर आयोजन स्थल में मेहमानों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस बीच उन लोगों ने उस गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता की सास, मेहराज ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उनकी बहू की पिटाई की गई और उनकी दो बेटियों के भी मारपीट के दौरान बाल खींचे गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता और उसके परिवार के लोग प्लास्टिक बैग में भ्रूण के साथ एटा कोतवाली थाने पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था।
फिलहाल मामले में आरोपियों पर IPC की धारा 147, 148 और 313 के तहत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से छह लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। जांच टीम के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी और पीड़िता एक ही परिवार के हैं। पूर्व में कुछ दिनों पहले डीजे को लेकर उनका विवाद हुआ था। मामले में एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है, अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।