अमेरिका के इंडियानापोलिस शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती को प्यार में धोखा मिला तो उसने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। युवती को कई दिनों से अपनर प्रेमी पर शक हो रहा था, जिसके चलते वह एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट एयरटैग के जरिये उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी। हालांकि अब युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में आरोपी युवती की पहचान गेलिन मॉरिस के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गेलिन को अपने प्रेमी आंद्रे स्मिथ पर कई समय से शक हो रहा था, क्योंकि बीते कुछ दिनों से उसके व्यवहार में लगातार बदलाव आ रहा था। ऐसे में युवती ने एप्पल एयरटैग की मदद से उसकी लोकेशन को ट्रैक करना शुरु किया, तो पता चला कि प्रेमी किसी दूसरी लड़की के साथ डेटिंग कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते 3 जून को गेलिन को प्रेमी की लोकेशन इंडियानापोलिस शहर के पब में मिली। गेलिन इस बात को लेकर आग-बबूला हो गई और सीधे पब में जा पहुंची। गेलिन ने वहां देखा कि स्मिथ किसी और लड़की के साथ वहां मौजूद था। गेलिन ने पब के अंदर ही स्मिथ से बात शुरू की तो कहासुनी हो गई फिर बात बढ़कर मारपीट तक जा पहुंची।
इसके बाद, गेलिन ने शराब की बोतल को उठाकर दूसरी लड़की को भी मारना चाहा लेकिन उसके प्रेमी स्मिथ ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। पब के अंदर बढे झगड़े के बाद पब के कर्मचारियों ने तीनों लोगों को बाहर निकाल दिया। इन तीनों लोगों ने पब से बाहर निकलकर भी झगड़ा किया और फिर गेलिन का प्रेमी स्मिथ दूसरी लड़की के साथ सड़क पर पैदल निकल गया।
इसी दौरान गेलिन ने अपनी कार निकाली और सड़क पर चल रहे स्मिथ को पीछे से टक्कर मार दी। जब स्मिथ सड़क पर गिर गया तो गेलिन ने बेरहमी के साथ उसके ऊपर से तीन बार कार निकाली। स्मिथ दर्द से कराहता रहा और गेलिन ने धोखे से उठे गुस्से में उसे तब तक कुचलती रही जब तक उसकी जान नहीं चली गई।
इस घटना के बाद गेलिन को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने पूछताछ में बताया कि वह आंद्रे से प्यार करती थी और उसके साथ रिश्ते में थी लेकिन आंद्रे स्मिथ उसे धोखा दे रहा था।