उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गांव में बिजली स्टेशन पर तैनात एक लाइनमैन को 21 साल के दलित युवक को जूते चाटने और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि घटना उस समय हुई जब दलित युवक अपने रिश्तेदार के घर पर बिजली की वायरिंग चेक करने की कोशिश कर रहा था और लाइनमैन मौके पर पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत और FIR

पुलिस के मुताबिक यह घटना 6 जुलाई को हुई थी लेकिन एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी। वीडियो में शिकायत करने वाला कथित तौर पर आरोपी के जूते चाटता और उसके सामने उठक-बैठक करता नजर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी की पहचान तेजबली सिंह पटेल के रूप में की है।

एससी/एसटी एक्ट समेत आईपीसी की इन धाराओं में केस दर्ज

जांच कर रही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है। आपराधिक घटना को लेकर पीड़ित और आरोपियों के पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं वीडियो की प्रमाणिकता की भी तहकीकात की जा रही है।

मध्य प्रदेश में सीधी और ग्वालियर में हुई थी शर्मनाक घटनाएं

इससे पहले मध्य प्रदेश में सीधी जिले में दलित युवक पर पेशाब करने की घटना पर काफी हंगामा मचा था। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित का पैर धोया था। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई थी। इस घटना के बाद सामने आए एक और वीडियो में ग्वालियर में चलती गाड़ी में एक व्यक्ति की पिटाई कर उसे दूसरे व्यक्ति के पैरों के तलवे चाटने के लिए मजबूर करते दिखाया जा रहा है।

Sidhi Peshab Kand: पीड़ित से मिले CM Shivraj Singh Chouhan, अपने निवास पर किया दोपहर का भोजन | Video

दो लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बताया पुरानी रंजिश का मामला

ग्वालियर मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित और आरोपी ग्वालियर जिले के डबरा शहर के रहने वाले हैं और उनके बीच पुराना विवाद चल रहा है। शुरुआती जांच के मुताबिक एक महीने पहले पीड़ित ने आरोपी पर हमला किया था और नया वीडियो उसका बदला लेने के लिए किए गए पलटवार के वक्त बनाया गया था।