उत्तर प्रदेश के झांसी में 27 साल की महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई, उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है। अब महिला की चार साल की बेटी ने भी दावा किया कि उसके पिता ने उसकी मां को फांसी पर लटकाकर मार डाला। घटना झांसी के कोतवाली क्षेत्र के शिव परिवार कॉलोनी इलाके की है।

दहेज के तौर पर कार की मांग शुरू कर दी

महिला के परिवार के मुताबिक, उसकी शादी 2019 में झांसी निवासी संदीप बुधौलिया से हुई थी। महिला के पिता संजीव त्रिपाठी ने दावा किया कि उनके परिवार ने दहेज के तौर पर 20 लाख रुपये नकद और अन्य उपहार दिए थे। हालांकि, शादी के तुरंत बाद ही पीड़िता के पति और उसके परिवार ने और दहेज के तौर पर कार की मांग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – ससुराल वालों ने बहू को लगाया HIV संक्रमित इंजेक्शन, दहेज की मांग पूरी नहीं होने से थे नाराज, FIR दर्ज

मांग पूरी न होने पर उन्होंने कथित तौर पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। ऐसे में संजीव त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन समझौता होने के बाद मामला सुलझ गया। उन्होंने कहा, “शादी के दिन मैंने उन्हें दहेज के तौर पर 20 लाख रुपए नकद दिए, लेकिन इसके तुरंत बाद संदीप और उसके परिवार ने कार की मांग शुरू कर दी। मैंने उनसे कहा कि मैं इसे देने में असमर्थ हूं। तभी से दुर्व्यवहार शुरू हो गया।”

बेटा पैदा न करने के लिए ताना मारा

उन्होंने कहा, ” मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन बाद में हम समझौता कर चुके थे।” बाद में दंपति को एक बेटी हुई, लेकिन परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ा। महिला के ससुराल वालों ने उसे बेटा पैदा न करने के लिए ताना मारा। उन्होंने कहा, “जब उसने बेटी को जन्म दिया, तो उन्होंने उसे बेटा न होने के लिए ताना मारा। प्रसव के बाद, उन्होंने उसे अस्पताल में छोड़ दिया, लेकिन मैंने बिल का भुगतान किया और उसे घर ले आया।”

यह भी पढ़ें – भाभी के साथ मिलकर शख्स ने की पत्नी की हत्या, दहेज के लिए तड़पाकर ली थी जान, अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महिला की बेटी ने भी बयान दिया, जिसमें उसने जो कुछ देखा था, उसका बखान किया। बच्ची ने कहा, “पापा ने मम्मी को मारा, फिर पापा ने उसे फांसी पर लटका दिया। उन्होंने उसके सिर पर पत्थर से वार किया और फिर उसे बोरे में बंद करके फेंक दिया। एक दिन पहले पापा ने मम्मी को डराने की कोशिश की थी। मैंने उनसे कहा कि अगर तुम मेरी मम्मी को मारोगे, तो मैं तुम्हारे हाथ तोड़ दूंगी। वह उसे मारता था ताकि वह मर जाए, और वह मेरे साथ भी ऐसा ही करता था।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी

बच्ची के बयान के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार पति की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोतवाली के शिव परिवार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उसके परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले लिया है और औपचारिक शिकायत मिलने के बाद जांच जारी रखेंगे।”