Shamli Triple Murder: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। फिर उनका शव घर में ही 9 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। कथित तौर पर शख्स पत्नी के बिना बुर्के के मायके जाने से नाराज था। इस कारण ही उसने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है।
6 दिन से लापता थी तीनों
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार घटना जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ीदौलत की है। यहां रहने वाले फारुख के पांच बच्चे हैं। फारुख अपने परिवार के साथ एक अगल मकान में रहता था। उसकी 32 साल की पत्नी ताहिरा और दो बेटी 12 साल की आफरीन और 5 साल की छोटी सारीन 10 दिसंबर से लापता थीं।
ऐसे में गड़बड़ी का शक होने पर फारुख के पिता ने मंगलवार शाम स्थानीय थाना पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। ग्राम प्रधान ने भी एक महिला और दो बच्चियों के लापता होने की शिकायत की। ऐसे में पुलिस ने फारुख को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने तीनों की हत्या कर शव को घर में दफनाना कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि उसके अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर शवों को घर में करीब नौ फीट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया। छह दिन तक वो इस राज को छिपाए रहा, हालांकि, मंगलवार को पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना कबूल किया। कबूलनामे के बाद रात करीब दस बजे पुलिस ने घर में खुदाई कराकर तीनों शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम को भेजा।
इस मामले एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दस दिसंबर की रात में फारुख ने रसोई में खाना बनाते समय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों बेटियां जाग कर बाहर आईं तो बेटी आफरीन को भी गोली मार दी। सारीन का गला घोट दिया। हत्या कर तीनों शवों को घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने शवों को बरामद करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच जारी है। आरोपी पुलिस हिरासत में है।
