उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की दर्दनाक हत्‍या, उसके ही समलैंगिक दोस्‍तों ने कर डाली। आरोपियों ने हत्‍या के बाद जुर्म को छिपाने के लिए उसके शरीर के कई टुकड़े किए और शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर जब मामले की जानकारी कि तो पता चला कि हत्‍या से पहले उसके समलैंगिक दोस्‍तों ने छात्र के साथ कुकर्म भी किया था। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

शनिवार देर रात लिसाड़ीगेट में पिलोखड़ी नाले से छात्र का शव बरामद किया गया है। इस मामले के बारे में एसपी सिटी भटनागर ने बताया कि समलैंगिक युवकों का गिरोह था, जिसने छात्र यश की हत्‍या किया। रविवार को शव का पोस्‍टमार्टम करने के बाद सूरजकुंड स्थित श्‍मशान घाटा पर अंतिम संस्‍कार कर दिया गया। तनाव न बढ़े इसके लिए पुलिस ने छात्र के घर, मेडिकल कॉलेज और सूरजकुंड पर पुलिस फोर्स लगाई हुई थी।

बुलडोजर चलाने की मांग: यश के साथ पढ़ाई करने वाले कुछ छात्रों का कहना है कि इस हत्‍याकांड में शामिल आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाए। साथ ही इनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। मेडिकल थाना के जागृति विहार सेक्टर-6 में यश रस्तोगी 21 की उम्र में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। 26 जून की शाम को स्‍कूटी से बाहर गया हुआ था और अपने घरवालों से कह कर गया था कि वह कुछ देर में लौट आएगा, लेकिन जब वह लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने मेडिकल थाने में छात्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

ऐसे पकड़े गए आरोपी: पुलिस ने यश के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो उसकी अंतिम लोकेशन लिसाड़ीगेट क्षेत्र के पिलोखड़ी के पास पाई गई। सीडीआर को खंगालने के बार पुलिस ने उसके दोस्त इमरान, शावेज, अली और सलमान को हिरासत में ले लिया। पहले ये लोग घटना से पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने सख्‍ती दिखाई तो पूरा मामला खुल गया।

अश्‍लील वीडियो के शक में हत्‍या: शावेज ने पुलिस को जानकारी दी कि उनको संदेह था कि यश के फोन में उनकी कोई अश्‍लील वीडियो थी, जिसे लेकर वह यश को फोन दिखाने के लिए कह रहे थे। मामला बढ़ा और जब बात गाली-गलौज तक पहुंची तो उन लोगों ने यश की गला दबाकर हत्‍या कर डाली। उसके बाद उस पर चाकू से भी वार किया और यश के पैर, हाथ में भी वार किए। वहीं पुलिस ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो पाएगा।

इनके बीच थे समलैंगिक संबंध: पुलिस ने बताया कि आरोपी शावेज और अली उर्फ अलीजान ने पूछताछ में बताया कि उनके और यश के बीच समलैंगिक रिश्ते थे। वीडियो के शक में यश की हत्‍या कर दी गई, हत्‍या से पहले उसके साथ कुकर्म भी किया। बाद में चाकू से गर्दन काट दी। फिर शरीर के कई टुकड़े कर दिए। शव को बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया।