Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने प्रार्थना पूरी नहीं होने पर मंदिर से शिवलिंग चुराकर छिपा दिया। कौशांबी पुलिस ने बताया कि शादी के लिए मनपसंद लड़की ढूंढने की प्रार्थना करने के बाद एक ग्रामीण युवक ने पास के मंदिर से एक शिवलिंग चुरा लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे में मामले को सुलझाकर शिवलिंग बरामद किया और मंदिर प्रबंधन को वापस सौंप दिया।

दुल्हन नहीं मिली तो प्राचीन भैरव बाबा मंदिर से शिवलिंग चुराकर झाड़ियों में छिपाया

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस साल सावन के पूरे महीने में छोटू नाम का युवक रोजाना गांव के मंदिर में जाता था और मनपसंद दुल्हन के लिए प्रार्थना करता था। हालाँकि, जब उसे दुल्हन नहीं मिली तो उसने प्राचीन भैरव बाबा मंदिर से एक शिवलिंग चुरा लिया। उसने शिवलिंग को मंदिर से कुछ ही दूरी पर कुछ झाड़ियों में छिपा दिया। घटना तब सामने आई जब सावन के आखिरी दिन 31 अगस्त को श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि शिवलिंग गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

10 घंटे की मशक्कत के बाद कौशांबी पुलिस ने छोटू को पकड़ा, शिवलिंग बरामद

कौशांबी पुलिस ने 10 घंटे की तलाशी और लोगों से पूछताछ के बाद छोटू को एक संदिग्ध के रूप में पहचाना। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर छोटू ने बताया कि मंदिर से 10-12 कदम की दूरी पर झाड़ी में उसने शिवलिंग छिपाया हुआ है। मौके से शिवलिंग बरामद कर पुलिस ने छोटू को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही छोटू को कोर्ट के सामने पेश करेगी।

हर शाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा के दौरान दुल्हन के लिए प्रार्थना करता था युवक

पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि छोटू सावन महीने के दौरान हर शाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा करता था और दुल्हन के लिए प्रार्थना करता था। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि छोटू ने दुल्हन नहीं मिलने से नाराज होकर शिवलिंग चुरा लिया था। इस मामले में पुलिस कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई कर रही है।

Mehbooba Mufti ने Shivling का किया जलाभिषेक, भड़क गए Muslim धर्मगुरु और BJP | Video