यूपी के एटा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां मलावन थाना क्षेत्र में 50 साल के शख्स का शव एक घर में बड़े से बक्से से बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रविवार को लापता हुए मोहल्ला ताल निवासी जुझार सिंह (50) का शव उनके ही पड़ोसी इंद्रपाल सिंह और विशाल के घर में एक बड़े बक्से से बरामद हुआ। यह बरामदगी मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने की।

पति काम के सिलसिले में दो दिन के लिए गया बाहर, फोन जाने पर रात में लौटा घर, अंदर का मंजर देख रह गया सन्न, महिला के साथ हुआ क्या था?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने घटना की सूचना के बाद इंद्रपाल सिंह के घर जाकर मौका निरीक्षण किया और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर जुझार की हत्या क्यों की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि जुझार सिंह के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम लगाई गई है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि जुझार के घर से थोड़ी दूर स्थित विशाल के घर में बड़े बक्से से शव बरामद किया गया था। सिंह ने बताया कि शव को कपड़ों के ढेर के नीचे रखा गया था। मलावन पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृत्रिका सिंह ने बताया कि जुझार सिंह रविवार शाम से लापता थे।

बेटी को कई बार गलत तरीके से छुआ और… 20 दिन से लापता थी छात्रा, सड़ा-गला मिला शव; स्कूल टीचर ने पार की हैवानियत की सारी हदें

उन्होंने यह भी बताया कि जुझार के न मिलने पर देर रात परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। सीओ ने बताया कि कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने जुझार के मोबाइल फोन को निगरानी पर लगाया, जिससे उसके मोबाइल की लोकेशन इंद्रपाल के घर की मिली। पुलिस ने तलाश करने पर जुझार का शव घर में रखे एक बड़े बक्से के अंदर बरामद किया। इस बीच, मौका पाकर इंद्रपाल के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौका निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।