Prayagraj Crime News: प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की 55 वर्षीय पत्नी अपने आवास पर मृत पाई गई। पुलिस ने कहा कि उसके घर आए एक पड़ोसी से महिला के शव के बारे में पता चला। पुलिस ने हत्या के पीछे लूट की बात से इनकार किया है। क्योंकि घर से कुछ भी गायब नहीं मिला है। उन्हें हत्या में अज्ञात लोगों की भूमिका का संदेह है।
पुलिस अधिकारी को महिला का गला घोंटने का शक
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें संदेह है कि महिला का गला घोंटा गया था क्योंकि हमें उसके गले में निशान मिले थे। अधिकारी ने कहा, “घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद नहीं था… शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। महिला का पति फिरोजाबाद के टुंडाला में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) में तैनात है।
एक सप्ताह से घर में अकेली रह रही थी महिला
पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (धूमनगंज) राजेश कुमार मौर्य ने कहा, “महिला पिछले एक सप्ताह से घर में अकेली रह रही थी। उनके दो बेटे स्टेशन से बाहर हैं और उनकी बेटी की शादी मध्य प्रदेश में हुई है।” पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह जब पुष्पा देवी ने अपनी बेटी का फोन नहीं उठाया तो उन्हें किसी साजिश का शक हुआ। उसने पड़ोसी से अपनी मां को देखने के लिए जाने कहा था। घर पहुंचने के बाद पड़ोसी ने लाश देखी और पुलिस को फोन किया।
प्रयागराज में होटल में मिला था डिप्टी सीएमओ का शव
इससे पहले अप्रैल महीने में प्रयागराज के विट्ठल होटल के रूम नंबर 106 में डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार का शव होटल रूम में लटका मिला था। डिप्टी सीएमओ ने आत्महत्या की थी या फिर किसी ने साजिश के तहत उनकी हत्या की थी यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लाश मिलने से कुछ दिन पहले ही बनारस के रहने वाले सुनील कुमार को संचारी रोग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया था।