UP Bareilly Google Horror: उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के कारण और एक सड़क हादसा हुआ। हालांकि, इस बार गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना बरेली के बड़ा बाईपास के पास हुई, जब कार नहर में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए।

मैप ने पीलीभीत के दो रास्ते दिखाए

घायलों की पहचान औरैया निवासी दिव्यांशु प्रताप और उनके दो दोस्तों के रूप में हुई है। तीनों पीलीभीत जा रहे थे।दिव्यांशु ने बताया कि वे गूगल मैप का इस्तेमाल कर बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे। वहां से मैप ने पीलीभीत के दो रास्ते दिखाए जिसमें एक रास्ता हाईवे होते हुए और दूसरा शॉर्टकट रास्ता गांव होते हुए था।

ऐसे में उन्होंने शॉर्टकट रास्ते से जाने का निर्णय लिया और आगे बढ़ने लगे। पांच किलोमीटर आगे जाने के बाद उन्होंने पाया कि कलापुर नहर वाले रास्ते का किनारा कटा हुआ था। कटा हुआ रास्ता देखकर उन्होंने सतर्कता बरती, लेकिन पहिए के नीचे से मिट्टी खिसकी और कार नहर में गिर गई।

घटना के संबंध में एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों को हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा कि वे गूगल मैप से रास्ता देखकर जा रहे थे। हालांकि, उन्होंने पुलिस को फोन नहीं दिखाया है जिससे उनकी बातें संदेहास्पद लग रही हैं। उनकी कार क्रेन से बाहर निकलवा दी गई है।

पुल से नीचे नदी में गिर गई थी कार

गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में ये इस तरह की दूसरी घटना है। 24 नवंबर को भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। इस मामले में गूगल मैप के दिखाए रास्ते के कारण तीन दोस्तों ने अपनी कार अधूरे पुल पर चढ़ा दी थी। चूंकि पुल अधूरा था, इस कारण उनकी कार जो तेज रफ्तार में थी, सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई थी।

पीली नंबर प्लेट वाली कार जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई थी। कार में सवार तीन लोग जो मैनपुरी, फर्रुखाबाद और अन्य स्थानों के थे वो इस घटना में मारे गए थे। पढ़ें पूरी खबर…