उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में हत्या के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। आपसी रंजिश के दौरान युवक समय हत्या कर दी गई जब पर तेरहवीं के कार्यक्रम में मौजूद था। मामला भिखापुर गांव का है। यहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांववालों ने हमलावर को भी धर दबोचा और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
क्या है मामला
गांव में रहने वाले 85 साल के एक बुजुर्ग की सोमवार को तेरहवीं थी। इस दौरान रामवीर और बबलू सेंगर को भी न्योता भेजा गया था। इन दोनों के बीच पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी। बबलू सेंगर के भाई के कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे रामवीर का हाथ बताया जाता है। इसी का बदला लेने के लिए रामवीर की हत्या कर दी गई। रामवीर के बेटे के मुताबिक गांव के ही लोगों ने उसके पिता को घेर लिया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से घटना को अंजाम देने वाले लोगों में से एक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। मौके पर एसपी चारू निगम और डिप्टी एसपी भी पहुंचे। इस मामले में आईजी कानपुर प्रशांत कुमार का कहना है कि रामवीर के अलावा जो दूसरी बॉडी मिली है वह बबलू की है। आईजी के मुताबिक पिछले 30 साल से दोनों पक्षों में दुश्मनी चली आ रही है। तब एक मामले में 302 और 307 का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में रामवीर आरोपी थी। हालांकि कोर्ट से वह बरी हो गया।
