वाराणसी पुलिस ने बुधवार (17 जुलाई) की देर शाम एनकाउंटर के बाद एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस से बचकर भाग रहे राजू बिहारी नाम के इस बदमाश को एनकाउंटर के दौरान गोली भी लगी। वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया। राजू बिहारी पर वाराणसी के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

भागते समय सिपाही पर चलाई गोलीः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाश राजू सिपाही को गोली मारकर भाग रहा था। सिपाही के दाहिने हाथ और बदमाश राजू बिहारी के बाएं पैर में गोली लगी। राजू के पास से लूट की बाइक, .32 बोर की पिस्टल के अलावा लगभग दो दर्जन कारतूस बरामद हुए। एनकाउंटर की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

चेकिंग के दौरान फायरिंग में घायल हुआ जवानः कुलकर्णी के मुताबिक सर्विलांस सेल की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और लोहता थाना प्रमुख राकेश सिंह दलबल के साथ पिसौर पुल के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। देर शाम करीब 8 बजे दो सवार एक तेज रफ्तार बाइक से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पीछे बैठे शख्स ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी हमला बोला। बदमाशों की फायरिंग में संतोष पासवान नाम का पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस के जवाबी हमले में राजू के पैर पर गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इस दौरान बाइक चला रहा बदमाश अंधेरे में भाग निकला। घायल बदमाश राजू का पूरा नाम राजू यादव है। वह गाजीपुर के गांव रामसिंहपुर का रहने वाला है। घायल सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं राजू को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।