Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच कर रही CBI की टीम अब एक्शन में आ गई है। जांच की दिशा को बढ़ाते हुए जांच टीम अब विधायक से जेल में मिलने आने वाले उनके शुभचिंतकों की कुंडली खंगालेगी। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी जिन्होंने पिछले कुछ महीनों के दौरान जेल में आकर विधायक का हालचाल लिया। कुलदीप सिंह इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं और सीबीआई ने जेल के अधिकारियों से उनसे मिलने आने वालों की लिस्ट मांगी है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज (31 जुलाई, 2019) उस जगह पर जाकर भी जांच की जहां यह सड़क हादसा हुआ था। सीबीआई की टीम इस हाईप्रोफाइल मामले में बारिकी से जांच कर रही है। इधर खबर यह भी है कि एक साल से सीतापुर जेल में कैद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को वहां से हटाकर प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) जेल लाया जा सकता है। यहां आपको बता दें कि इससे पहले विधायक रायबरेली जेल में थे जहां से उनका स्थानांतरण कर उन्हें सीतापुर की जेल में डाल दिया गया था।
आपको बता दें कि सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता की एक्सिडेंट के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एजेंसी ने 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। अपने FIR में सीबीआई ने हुसैनगंज के एमएलए और उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह के दामाद अरुण सिंह का भी नाम लिया है। अरुण सिंह उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक के प्रमुख हैं और कुलदीप सिंह सेंगर के काफी करीबी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एफआईआर में कुलदीप सिंह सेंगर के भाई का भी नाम है।
बता दें कि बीते रविवार को रेप केस की पीड़िता की कार का एक्सिडेंट हो गया था। इस हादसे में पीड़िता की चाची और उनकी मौसी का देहांत हो गया था। पीड़िता और वकील दोनों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के चाचा को अदालत ने अपनी पत्नी के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए एक दिन का परोल भी दिया था। (और…CRIME NEWS)

