अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड की दुनिया का एक बड़ा नाम है लेकिन छोटे भाई इकबाल कासकर को बहुत कम लोग ही जानते हैं। आज बात इकबाल कासकर की क्योंकि उसपर भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। साल 2017 में दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को Anti-Extortion Cell ने गिरफ्तार किया था। उसे गिरफ्तार करने खुद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा पहुंचे थे। उस वक्त बताया गया था कि एक नामी व्यापारी को इकबाल कासकर गैंग के कुछ सदस्यों ने फोन कर रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद कासकर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। ठाणे पुलिस की टीम प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अचानक नागपाड़ा में हसीना पारकर के घर में जब घुसी तो इक़बाल कासकर बिरयानी खा रहा था और टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति देख रहा था।
उस वक्त ठाणे पुलिस आयुक्त रहे परमबीर सिंह ने बताया था कि इक़बाल को खाना खत्म करने दिया गया फिर उसे पकड़कर ठाणे लाया गया था। खास बात है कि ठाणे पुलिस ने मुंबई में दाऊद इब्राहिम के गढ़ में घुसकर उसके छोटे भाई को पकड़ा था लेकिन मुंबई पुलिस को भनक तक लगने नही दी थी। इकबाल कासकर के खिलाफ जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में एक रियल-स्टेट एजेंट मोहम्मद सलीम शेख ने केस दर्ज किया था और उसपर 3 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। इसमें मामले में कासकर समेत 2 अन्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 385, 323 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। साल 2003 में इकबाल कासकर को अरब से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। साल 2007 में उसे सजा हुई थी और फिर साल 2015 में वो बेल पर बाहर आ गया था।
कासकर पर मकोका भी लगा
इकबाल कासकर दाऊद का चौथे नंबर का भाई है। बता दें कि कासकर समेत दाऊद के सात भाई और चार बहनें हैं इकबाल पर भी मकोका के तहत गंभीर आरोप लग चुके हैं। उसका रियल स्टेट का कारोबार है। 2003 से पहले इकबाल दुबई में रहता था लेकिन 2003 में भारत लौटने पर उसे हवाईअड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने इकबाल कासकर पर आरोप लगाया था कि वो दाऊद के लिए काम करता है और जमीन मालिकों को बेहद कम कीमत पर जमीन बेचने के लिए धमकाता है।
हमले में बचा था कासकर
दक्षिणी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक बार इकबाल कासकर पर हमला भी हुआ था। नागपाड़ा इलाके में सरेआम गोलयां चलाई गई थीं और इकबाल कासकर को निशाना बनाया गया था। हालांकि इस हमले में इकबाल के एक गुर्गे की मौत हो गई थी और वो बच गयाा था।
