ब्रिटेन (Great Britain) के ओल्डम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर जज भी दंग रह गए। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी को पहले अगवा किया और फिर 12 घंटे से अधिक समय तक बेरहमी से प्रताड़ित किया। इस अपहरण के मामले में मंजर इतना खौफनाक था कि आरोपियों के खिलाफ चली लंबी सुनवाई और सारे सबूत के होने के बावजूद जज ने सजा सुनाने के लिए सात दिनों का वक्त मांगा।

ब्रिटेन के मिन्शुल स्ट्रीट क्राउन कोर्ट ने ओल्डम में घटे इस घटनाक्रम को कई महीनों की सुनवाई में सिलसिलेवार ढंग से सुना और सात दिनों के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि आरोपियों को क्या सजा सुनानी है। दरअसल, बीते साल 4 अगस्त की सुबह एक 40 वर्षीय शख्स विल्सन (काल्पनिक नाम) अपनी पूर्व प्रेमिका व दोस्त सारा डेविस (33) से एडमंड स्ट्रीट के एक पते पर मिलने पहुंचा।

सारा (Sarah Davies) और विल्सन की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए अक्सर हुआ करती थी और दोनों करीब भी आ गए थे। वही सारा डेविस अपने दिमाग में एक प्लान के तहत उससे मिल रही थी। विल्सन जैसे ही साझा किये गए पते पर पहुंचा तो सारा ने अपने दोस्त स्टीवन विनीक की मदद से उसे अगवा कर लिया। इसके बाद भीषण प्रताड़ना का दौर शुरू हुआ।

बारह घंटे से ज्यादा समय तक चले इस यातना के दौर में विल्सन को पहले एक लोहे के खंभे में बांधकर पीटा गया। फिर विल्सन के चेहरे को एक प्लास्टिक बैग से ढ़ककर उस पर खौलता हुआ पानी डाला गया। इसके बाद सारा और स्टीवन (Steven Wynnyk) ने उसे कार की डिग्गी में हाथ-पैर बांधकर डाल दिया, फिर ओल्डम की कई गलियों में घंटो घुमाया और शरीर पर पड़े चोट के निशानों को सिगेरट से भी जलाया।

इसी बीच यह दोनों विल्सन को उसकी मां के घर ले गए और रिहाई के बदले सैंकड़ों पाउंड कैश और बैंक अकाउंट में पैसा मंगाया। इसके बाद विल्सन को मां के पास छोड़कर दोनों फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन विल्सन के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने के अगले दिन ही ओल्डम (Oldham) के अधिकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

घटना में विल्सन को सिर और शरीर के कई हिस्सों में छोटे आई थी। सिर के पिछले हिस्से में कई घाव थे और त्वचा जल गई थी। जज मार्क शेविल (Justice Mark Shewil) ने मामले की सुनवाई के दौरान इस पूरे घटनाक्रम को “क्रूरता की हद तक जाकर दी गई यातना बताया।” साथ ही कहा कि युवक के साथ जो भी हुआ है वह कई सालों तक इसे मानसिक रूप से परेशान करेगा।

जज ने मामले में सारा डेविस और स्टीवन विनीक को अपहरण, ब्लैकमेल, जानलेवा हमले सहित आठ धाराओं में क्रमशः 6 साल और 9 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कहा कि, ‘ऐसे कई मामले है जिन पर ध्यान नहीं दिया जाता है लेकिन समाज में ऐसी बर्बरता कतई स्वीकार्य नहीं है।’