हैदराबाद के टप्पाचबुतरा इलाके से एक सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां दो किन्नरों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। किन्ररों की पहचान रियाज़ (सोफिया ) और यूसुफ उर्फ डॉली के रूप में हुई है। बुधवार को पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने किन्नरों की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्थर से कुचल दिया सिर
घटना दिन में करीब एक बजे के आस-पास हुई है। दोनों किन्नर स्कूटर पर सवार होकर कहीं जा रही थीं। तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए औऱ फिर पत्थर से उनके सिर कुचल दिए। जिससे मौके पर ही किन्नरों की मौत हो गई।
अवैध संबंध के कारण हुई हत्या?
घटना के बाद मौके पर पहुंचे दक्षिण-पश्चिम डिवीजन डीसीपी किरण खरे ने जायजा लिया और हमले को जघन्य अपराध बताया। फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार बरामद कर लिया है। माना जा रहा है कि किन्नरों की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
हैदराबाद में पुजारी ने की प्रेमिका की हत्या
हैदराबाद में कुछ दिनों पहले एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को मैनहोल (गटर) में फेंक दिया। पुजारी पहले से शादीशुदा था और प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। वह प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था इसलिए उसने उसे जान से मारने की योजना बनी ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पुजारी औऱ महिला का कुछ सालों से अफेयर चल रहा था।