कब्र खोद महिला की लाश निकाल कर उसके साथ रेप करने की यह खबर आपके रोंगटे खड़ी कर देगी। 84 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का आरोप 2 नाबालिगों पर है और पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया है। कब्र से लाश निकाल उसके साथ बलात्कार करने का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतक महिला के परिजन उनके कब्र को देखने के लिए पहुंचे। परिवार वालों ने देखा कि कब्र को खोदा गया था…अंदर रखा कॉफिन खुला था और लाश के पांव भी बाहर निकले हुए थे।

मृतक के परिवार के सदस्यों का कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है और उनके अंत:वस्त्र भी गायब हैं। ये बेहद ही चौकाने वाला मामला फिलीपींस का है।

84 साल की महिला Isabel Bastatas की मौत के बाद उन्हें बीते 29 सितंबर को Digos City Public Cemetery में दफनाया गया था। लेकिन अगली सुबह जब महिला के कब्र को देखने उनके परिवार वाले पहुंचे तो यह देख कर दंग रह गए कि किसी ने कब्र से लाश को निकाल उसके साथ गंदा काम किया है।

लेफ्टिनेंट कर्नल Ernesto Castillo ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान कुछ प्रत्यक्षदर्शी भी सामने आए। जिसके बाद दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि दोनों नाबालिग हैं इसलिए उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि कब्र के नीचे से सामान भी चुराए गए हैं। पुलिस को शक है कि महिला के साथ दफन किये गये कुछ महंगे सामानों को इन दोनों नाबालिगों ने चुरा लिया है।

‘Filipino Times’ के मुताबिक इन दोनों नाबालिगों ने शुरू में अपने ऊपर लगे आरोपं को स्वीकार कर लिया था लेकिन बाद में इन दोनों ने अपना बयान बदल लिया। इस मामले में पीड़ित परिवार दोनों नाबालिग के परिवार वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के बारे में विचार कर रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=3DpYRpHyYSU

इधर एक आरोपी नाबालिग ने कहा है कि पुलिस ने जबरदस्ती उनसे बयान देने के लिए कहा था।  बहरहाल अभी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। Digos City के मेयर Josef Cagas ने दोनों लड़कों को फिलहाल Reformation Program के लिए भेजने के आदेश दिए हैं। (और…CRIME NEWS)