रेप के बाद यह दोनों छात्र एक दूसरे को बधाई देते हुए CCTV कैमरे के फुटेज में नजर आए हैं। हालांकि अब इन दोनों ही आरोपियों का कहना है कि उन्होंने महिला से दुष्कर्म नहीं किया बल्कि यह सब कुछ महिला की सहमति से हुआ। सेंट्रल लंदन स्थित Toy Room Club के एक कमरे में महिला के साथ रेप का आरोप 25 साल के फर्डिनान्डो ओरलान्डो और 26 साल के लोरेंजो कोस्टान्जो पर लगा है।

Isleworth Crown Court में इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि महिला ने अपने एक दोस्त के जन्मदिन के दिन (26 फरवरी, 2017) को सुबह 11 बजे तक शराब पी थी। बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से वो काफी नशे में थीं। प्रॉसिक्यूटर Allison Hunter QC ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में डांस फ्लोर पर दोनों छात्रों और महिला के बीच हुई विस्तृत बातचीत का ब्यौरा है।

महिला ने अदालत से कहा ‘वो दोनों डांस फ्लोर पर बारी-बारी से उसे किस कर रहे थे। कोर्ट से गया कहा था कि ओरलैंडो महिला को मेन्टेनेंस रुम में लेकर गया था और उसके पीछे-पीछे कोस्टान्जो भी वहां गया था। कोर्ट को बताया गया कि कमरे से यह सभी करीब 16 मिनट के बाद बाहर आए।

प्रॉसिक्यूटर ने अदालत से कहा कि ‘सीसीटीवी फुटेज में ओरलैंडो अपने कपड़े ठीक करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद यह दोनों उसे महिलाओं के बाथरुम में छोड़ कर कॉरिडोर की तरफ दौड़ कर भाग गए। दोनों दौड़ कर सीढ़ियों से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो एक-दूसरे से गले मिलते हैं…बधाई देते हैं और फिर हंसने लगते हैं। इसके बाद वो मोबाइल फोन पर फोटो या वीडियो भी देखते हैं।’

अदालत को बताया गया कि नशे में होने की वजह से महिला सहमति देने या फिर उन्हें रोकने के लायक नहीं थी। महिला ने अदालत से कहा कि उसे पूरे वाकया याद नहीं है क्योंकि उस दिन उसने काफी शराब पी थी। महिला ने बताया कि ‘मुझे याद है कि मैंने काफी शराब पी ली थी इसके बाद मैं ट्वॉयलेट में थी और मुझे काफी दर्द भी हो रहा था। मैं बाहर नहीं आना चाहती थी…इसके बाद मुझे याद है कि मैं बाहर सड़क पर थी और एक किनारे बैठ गई थी।

https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=3s

इसके बाद एक फ्रेंच कपल ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पता चला कि उसे प्राइवेट पार्ट में भी चोट लगी है। ओरलैंडो ने अदालत से कहा कि वो एक-दूसरे को काफी फलर्ट कर रहे थे। हालांकि महिला ने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी याद नहीं। इस मामले में अभी ट्रायल जारी है। (और…CRIME NEWS)