उत्तर प्रदेश के हाथरस में शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। डांस कर रहे लोगों में हुए झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि नौबत फायरिंग तक आ गई। दो पक्षों में हुए इस विवाद के बाद अफरा-तफरी मच गई। मामले में दूल्हे के पिता ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मारपीट के बाद हुई फायरिंग
दरअसल, थाना सादाबाद के कृष्ण कुमार निवासी नगला बहादुर अपने बेटे की बारात लेकर मेंडू रोड स्थित लखन-किशन गेस्ट हाउस में आए थे। शादी में डीजे पर डांस कर रहे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई। मामले में दुल्हे के पिता कृष्ण कुमार ने पांच युवकों को नामजद करते हुए तहरीर थाना हाथरस जंक्शन में दी। आरोपियों में तीन युवक लखन-किशन गेस्ट हाउस के मालिक चतुरभुज गुप्ता के बेटे हैं।
मामले में सीओ सिकंदराराऊ डा आनंद कुमार ने बताया कि शादी में डीजे पर डांस को लेकर वर और वधु पक्ष में विवाद हो गया था। मामले में कई लोग घायल हुए हैं। फायरिंग भी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। दूल्हे के पिता की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार लोगों ने सोसायटी के सुरक्षाकर्मी को बुरी तरह पीटा
नोएडा में एक सोसायटी के सुरक्षाकर्मी से चार लोगों ने पीट दिया। मामला नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र की है। यहां गुलशन ईकबाना सोसायटी के पास चार लोगों ने एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की। मामले में थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि यतेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिलीप, मनोज, मोहित और परविंदर ने उसके साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि सिंह के हाथ की हड्डी टूट गई है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि वह जिस सोसायटी में काम करता है, वहां पर ये लोग आते-जाते हैं।