यूपी के लखीमपुरी खीरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों को जीत का जश्न मनाने के दौरान कमल के फूल को रौंदने का आरोप है। इस मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हाल ही में यूपी निकाय चुनाव हुए थे। जिसमें लखीमपुर खीरी जिले से एक निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। उनकी जीत का धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा था।

आरोप है कि इसी दौरान दो युवकों ने कमल के फूल को रौंदा औऱ शांति भंग की थी। पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के एक पदाधिकारी के शिकायत पर की। इस शिकायत में कहा गया था कि दो आरोपी अंकुर शुक्ला और अमन सिंह ने बीजेपी पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को रौंदा। हालांकि वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे दोनों अपने पैरों तले गुलाब के फूलों को कुचल रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। मामला दर्ज होने के बाद सोमवार की उनकी गिरफ्तारी की गई थी। जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि “चुनाव चिन्ह और दुर्व्यवहार के संबंध में शिकायत मिली थी। वीडियो में वे अपने पैरों से गुलाब को कुचलते नजर आ रहे हैं। दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया क्योंकि जिन धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया था वे जमानती हैं।”

बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर किया हंगामा

वहीं बीजेपी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि “15 मई को लगभग 9.30 बजे चारू शुक्ला के समर्थक अंकुर शुक्ला और अमन सिंह ने भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी अग्रवाल उनके समर्थकों और रिश्तेदारों के घरों के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने इस दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया और भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को रौंदकर और पटाखे फोड़े। इसके अलावा उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 147 (दंगा), 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक) के तहत मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल दोनों को जमानत मिल गई है।