Minor boys stabbed in Delhi: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में नाबालिगों के दो ग्रुप के बीच चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है। जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक में दो गुटों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में घायल तीन नाबालिगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर 8 लड़कों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में हिंसक झड़प के पीछे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र कमेंट करने का मामला समाने आया है।

Social Media Post को लेकर भिड़े नाबालिग

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिगों की यह हिंसक झड़प मंगलवार 10 जनवरी की शाम करीब पौने सात बजे शुरू हुई थी। झगड़े की वजह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र कमेंट का इस्तेमाल था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश (IPC 307/34) के तहत FIR दर्ज की है। दोनों गुटों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में अब तक दोनो गुटों के आठ लोगों को पकड़ा है। इनमें से ज्यादातर लड़के नाबालिग हैं।

हिंसक झड़प में कोई Communal Angle नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाकूबाजी की इस घटना में फिलहाल कोई भी सांप्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है। पुलिस पकड़े गए सभी लड़कों से पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच में हिंसक झगड़े की वजह सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र कमेंट ही सामने आया है। पुलिस ने लड़कों से उनके घर वालों का नंबर उन्हें घटना की जानकारी दी और थाना बुलाया है।

PCR Call के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी कि जहांगीरपुरी में दो गुटों में हिंसक झगड़ा हो गया है। मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम को घटना स्थल पर तीन लड़के लहूलुहान हालत में मिले। उन तीनों को चाकू मारा गया था। पुलिस ने ही तीनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि हिंसक झड़प में शामिल ज्यादातर लड़के नाबालिग हैं। मामले में जुवेनाइल एंगल से ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है।