Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गुरुवार को मशहूर प्रॉपर्टी डेवलपर निर्मल लाइफ स्टाइल के दो बिल्डरों धर्मेश जैन और राजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को तीन मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डेवलपर के धर्मेश जैन और राजीव जैन ने मुलुंड के फ्लैट (Mulund Flats) खरीदारों से कथित तौर पर 11.30 करोड़ रुपये की ठगी की है।

मुलुंड प्रोजेक्ट को लेकर सामने आया बड़ा आरोप

मुंबई के प्रमुख बिल्डर निर्मल लाइफस्टाइल के मुंबई शहर में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनके खिलाफ 34 फ्लैट खरीदारों ने शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत में कहा गया था कि खरीदारों ने मुंबई के मुलुंड इलाके में इनके प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाया था। बड़ी रकम जमा किए जाने के बाद भी बिल्डर की तरफ से फ्लैट नहीं दिया गया।

पुलिस ने खरीदारों की शिकायत के हवाले से कहा कि उन्होंने साल 2011 में बिल्डरों को उन फ्लैटों के लिए भुगतान किया था। उनसे 2017 तक फ्लैट देने का वादा किया गय था। लेकिन प्रॉपर्टी डेवलपर की ओर से ऐसा नहीं किया गया। शिकायत के बाद बिल्डरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है।

करोड़ों की धोखाधड़ी के चलते EOW को सौंपा गया केस

खरीदारों की ओर से मुंबई के मुलुंड में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कहा कि कथित धोखाधड़ी में शामिल राशि करोड़ों में होने के बाद मामला बाद में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया था। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर प्रॉप्रटी डेवलपर निर्मल लाइफस्टाइल ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह मुंबई के मुलुंड को आवासीय और व्यावसायिक दोनों जगहों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने में मददगार रहा है। बताया जा रहा है कि इनके कुछ प्रोजेक्ट हाल के दिनों में रूक गए हैं। इससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस कारण ही समय पर ग्राहकों को फ्लैट उपलब्ध नहीं करवाया जा सका।