यूपी में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां बरेली के प्रेम नगर में दो आरोपियों ने कबाब बनाने वाले कुक की सिर्फ इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उन्हें मटन कबाब का स्वाद पंसद नहीं आया था। आरोपियों ने सरेआम गुंडई जाहिर करते हुए कबाब बनाने वाले कारीगर के सिर में तंमचे से गोली मार दी। मृतक का नाम नसीरुद्दीन उर्फ नसीर है जो 50 साल का है। वह बरेली के फेमस सिंधी कबाब सेंटर पर काम करता था। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
स्वाद पसंद नहीं आने गाली-गलौज शुरू की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपी मटन कबाब खाने दुकान पर पहुंचे थे। वे नशे में लग रहे थे। उन्हें जब कबाब का स्वाद पसंद नहीं आया तो गाली-गलौज के बाद झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने तमंचा निकाला और नसीर के सिर में गोली मार दी। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की मगर वे तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो वे गोली मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तमंचा हुआ बरामद
पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपियों ने कारीगर को गोली मारी थी। उनके पास से पुलिस ने इनोवा कार भी बरामद की है जो आरोपी मयंक रस्तोगी के नाम पर है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें तैनात की गई थीं। आरोपियों को इनोवा कार के नंबर की सहायता से ट्रेस कर पकड़ लिया गया। कार उत्तराखंड के नंबर की है।
कबाब के स्वाद में निकाली कमी
बरेली के एसपी राहुल भाटी का कहना है कि जगतपुर कॉलोनी का रहने वाला नसीर बरेली में ही अंकुर सब्बरवाल के सिंधी कबाब सेंटर पर काम करता था। घटना स्थल पर मौजूद अंकुर ने बताया कि रात में नासिर अपने दो साथियों के साथ कबाब सेंटर पर काम कर रहा था। इसी समय उत्तराखंड की इनोवा कार से आये दो लड़कों ने कबाब का ऑर्डर दिया।
कबाब खाने के बाद उन्होंने गाली देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि कबाब का स्वाद बेकार है। नसीर ने उनसे पूछा कि क्या कमी है जिसके बाद वे झगड़ा करने लगे। नसीर ने उनकी गाली का विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके सिर में गोली मार दी। नसीर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया मगर उसके शरीर से काफी खून बह चुका था। इसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।