उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार (20 अगस्त) को शेरगढ़ के सेनवा रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस ने ढाई साल के मासूम को रौंद दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और धुन डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद बच्चे की डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दोपहर के वक्त हुआ हादसा: थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना शेरगढ़ के गांव रान्हेरा निवासी हुकुम सिंह का ढाई साल का बेटा यश घर के बाहर कुर्सी बैठा था। दोपहर के वक्त सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस बच्चों को वापस लेकर आई। इस दौरान बस यश के बहुत नजदीक से गुजरी, जिससे बस का बंपर कुर्सी से लग गया और बच्चा कुर्सी से उछलकर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, उसे और बस को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।
National Hindi News, 21 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5804263361001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

