चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘Veerey Di Wedding’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस पायल राजपूत (Payal Rajput) ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच (Casting Cauch) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पायल राजपूत ने बताया है कि उन्हें सेक्सुअल फेवर के बदले बड़ी फिल्मों में भूमिकाएं देने का वादा किया गया था लेकिन वो इन सभी चीजों पर विश्वास नहीं करती हैं। एक्ट्रेस ने #Me Too पर भी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि इस मूवमेंट से भी समाज में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया।
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए पायल राजपूत ने कास्टिंग काउच को लेकर भयानक दास्तान बयां की। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘RX100′ रिलीज होने के बाद किसी ने उनसे वादा किया कि वो उन्हें बड़ी फिल्मों में भूमिकाएं दिलवा सकता है लेकिन मैं हमेशा काम (रोल) पाने के बदले सेक्सुअल फेवर देने के खिलाफ रहती हूं…
इसलिए मैं इसके खिलाफ बोलती हूं। ईमानदारी से कहूं तो जब मैं पंजाब और मुंबई में छह सालों से काम कर रही थी तो यह मेरे साथ भी हुआ। मुझे आशंका थी कि भविष्य में मुझे भी ऐसी हालातों का सामना करना पड़ेगा। सच यह है कि #MeToo मूवमेंट, कास्टिंग काउच कहीं स्थान ही नहीं रखते ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि सभी प्रोफेशन में।’
अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘किसी के अंदर इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत होनी चाहिए। उसी तरह जिस तरह कुछ महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के दौरान अपनी दास्तान सुनाई और कई खामोश रहीं। मैं इसके खिलाफ हूं…मैं काम के बदले इन सभी चीजों से कॉमप्रोमाइज नहीं कर सकती।’ पायल राजपूत ने कहा कि ‘फिल्म ‘RX100′ में मैंने कुछ बोल्ड सीन्स किये जिसकी वजह से कुछ लोगों को लगने लगा कि मैं फिल्मों के लिए कुछ भी कर सकती हूं।’
पायल राजपूत वेंकटेश दग्गुबाती और नागा चैतन्य की अगली फिल्म ‘Venky Mama’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो रवि तेजा की फिल्म ‘Disco Raja’ में भी नजर आएंगी। मशहूर एक्ट्रेस पायल राजपूत तेलुगु और पंजाबी फिल्मों के अलावा कई हिंदी धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।
इनमें गुस्ताख दिल, रब ने बनाई जोड़ी, आखिर बहू भी तो बेटी थी, महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी, प्यार तूने क्या किया और डर सबको लगता है शामिल हैं। साल 2017 में आई पंजाबी फिल्म Channa Mereya से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म Veerey Ki Wedding में भी नजर आ चुकी हैं। (और…CRIME NEWS)

