‘हप्पू की उलटन-पलटन’ फेम एक्टर संजय चौधरी के साथ मुंबई में लूटपाट हुई है। मशूटर टीवी सीरियल के अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपने साथ हुई इस लूटपाट की पूरी दास्तान बताई है। संजय चौधरी ने बताया है कि वो शूटिंग खत्म करने के बाद मीरा रोड से नईगांव लौट रहे थे। उस वक्त दोपहर के 2.30 बजे रहे थे। संजय चौधरी ने बताया कि अचानक कुछ लोगों ने उनकी कार को रोकने का इशारा किया और फिर उन्हें धमकी देकर उनके साथ लूटपाट की गई।
संजय चौधरी ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘कृप्या कर आपलोग सावधान रहें..सच में यह मेरे साथ हुआ है…बदमाशों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं…इस वीडियो में अभिनेता ने घटना के बारे में बताया है कि ‘स्कूटी पर सवार एक युवक उनकी कार के पास आया और उसने कार के शीशे पर नॉक किया। उसने उनसे कार को पार्क करने के लिए कहा। वो युवक उन्हें मराठी में गालियां दे रहा था।’ अभिनेता ने बताया कि वो अचानक इस युवक की हरकत देख कर चौंक गए क्योंकि उन्होंने रास्ते में किसी की कार को टक्कर नहीं मारी थी।
अभिनेता ने आगे बताया कि ‘इस युवक ने उनसे कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा औऱ जैसे ही उन्होंन कार का शीशा नीचे किया यह युवक कार का दरवाजा खोल कर कार के अंदर बैठ गया। यह युवक आरोप लगाने लगा कि मैंने उसकी गाड़ी को धक्का मारा है और वो उनसे 20,000 रुपए की डिमांड करने लगा और इतने में वहां स्कूटी पर सवार 2 अन्य लोग भी पहुंच गए।’
यह लोग अभिनेता से कहने लगे कि वो एटीएम से 20,000 रुपए निकाल कर उसे दें…इतना ही नहीं इनलोगों ने अभिनेता को पुलिस स्टेशन ले जाने की धमकी भी दी। संजय चौधरी ने बताया कि ‘वो काफी डर गए थे और उन्होंने उनसे कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद उनलोगों ने मेरा मोबाइल फोन छिन लिया और मुझसे पैसे मांगने लगे। मैंने उनसे दोबारा कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैंने अपना पर्स खोला और उसमें 500 रुपए थे जो मैंने उन्हें दे दिया। उन लोगों की नजर पर्स के अंदर पड़े 200 के एक अन्य नोट पर पड़ी और उनलोगों ने यह पैसे भी ले लिए।’
अभिनेता के मुताबिक किसी तरह वो इस हालात से बाहर आ पाए लेकिन जो कुछ भी उनके साथ हुआ उससे वो काफी परेशान थे। उनके जाने के बाद अभिनेता को एहसास हुआ कि वो बदमाश थे। संजय चौधरी ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वो सावधान रहें और कार के शीशे यूं ही ना खोलें। इस मामले में अभिनेता ने शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है।
