गाजियाबाद में करीब दो हफ्तों पहले एक लॉ स्टूडेंट का शव उसके पूर्व मकान मालिक के घर के बेसमेंट से बरामद हुआ था, अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड के पीछे उक्त युवक का मकान मालिक की बेटी से अफेयर था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मकान मालिक, उसकी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी मकान मालिक मुन्ना, उसकी पत्नी सुलेखा और उनकी 19 वर्षीय बेटी गाजियाबाद लौटते समय साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए थे।
दशहरे के बाद से ही लापता था पंकजः 27 वर्षीय पंकज दशहरे के बाद से ही लापता था। इसके करीब एक हफ्ते बाद उसका शव मकान मालिक के बेसमेंट से बरामद किया गया था। इसे हाल ही में प्लास्टर करवाए गए छह फीट के एक गड्ढे से बरामद किया गया था। शुरुआत में मुन्ना और उसके परिवार के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इंटरनेट कैफे के बिजनेस को लेकर मर्डर किया गया। एसपी सिटी गाजियाबाद मनीष मिश्रा के मुताबिक, ‘पंकज का शव मिलने के बाद कई बार मुन्ना के परिवार को ढूंढने की कोशिश की जा रही थी, क्योंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट मिलते ही मुन्ना का परिवार लापता हो गया था।’
Hindi News Today, 05 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बिहार-झारखंड चला गया था मुन्ना का परिवारः पुलिस के मुताबिक मुन्ना ने परिवार के साथ बिहार और झारखंड तक का सफर किया। वो मामले के ठंडे बस्ते में जाने का इंतजार कर रहे थे। साहिबाबाद स्टेशन से पकड़े जाने पर उन्होंने मान लिया कि पंकज और मुन्ना की बेटी के संबंधों के चलते यह वारदात अंजाम दी गई। गाजियाबाद के आईएमई में पढ़ने वाला पंकज पिछले कुछ समय से मुन्ना के यहां रह रहा था। हाल ही में वह इसी कॉलोनी के दूसरे घर में शिफ्ट हो गया था।
https://youtu.be/PIWjpFqHDho
ऐसे हुआ हत्याकांड और खुलासाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंकज एक इंटरनेट कैफे चलाता था और साथ में मुन्ना के बच्चों को पढ़ाता भी था। पुलिस के मुताबिक, ‘शुरुआत में मुन्ना की बेटी ने इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में पंकज ने उसे मना लिया है। हत्याकांड के एक हफ्ते पहले ही मुन्ना ने योजना बना ली थी, जिसमें उसकी बेटी भी शामिल हो गई।’ 8 अक्टूबर को पंकज ने अपने भाई से बात की थी, अगले दिन सुबह मुन्ना की बेटी ने पंकज को घर बुलाया। सुबह 10 बजे जब वह पहुंचा तो उसे बांधकर मार डाला और बेसमेंट में दफना दिया। पुलिस ने गुमशुदा पंकज को ढूंढने के लिए जांच के दौरान मुन्ना के घर में सीमेंट के ताजा धब्बे देखे, इसी से पुलिस शव तक पहुंची।

