Attack On BJP Leader In Tripura: त्रिपुरा में मंगलवार को बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र में आश्रम चौमुहानी के पास सुबह की सैर पर निकले एक स्थानीय भाजपा नेता को चाकू मारकर (stabbing) गंभीर रूप से घायल कर दिया। बनमालीपुर (Banamalipur) पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) का गृह क्षेत्र है। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि घायल भाजपा नेता सुमन दास को अगरतला के गोविंद बल्लभ पंत (GBP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पार्टी की बनमालीपुर मंडल समिति (Banamalipur mandal committee) के अध्यक्ष हैं।

पुलिस ने कहा, अगरतला के अरलिया इलाके में किया गया हमला

त्रिपुरा पुलिस द्वारा जारी एक ऑनलाइन बयान में कहा गया है, “अगरतला के अरलिया इलाके में आज सुबह सुमन दास पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दोनों हमलावरों की पहचान और उनके नाम साझा किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया यह कारोबारी रंजिश का मामला है। क्षेत्र में पैट्रोलिंग तेज कर दी गई है।”

पूर्व सीएम बोले- “एफआईआर में आरोपियों के नामों का उल्लेख, कार्रवाई की जाएगी”

सहायक महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) ज्योतिस्मान दास चौधरी ने कहा, “हमने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।” घायल नेता से मिलने के बाद बिप्लब देब ने कहा, “एफआईआर में आरोपियों के नामों का उल्लेख किया गया है। कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के पीछे कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा (Dr. Manik Saha) ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा बोले- चुनाव आयोग के ध्यान में लाएंगे घटना

डॉ. साहा ने कहा, “हमारे सत्ता में आने से पहले ऐसी हिंसा होती थी। इससे छुटकारा पाने के लिए लोगों ने हमें सत्ता में आने के लिए वोट दिया। अब उन उपद्रवियों ने कानून व्यवस्था को नष्ट करने के लिए सीपीएम से हाथ मिला लिया। चुनाव आयोग इस पर गौर करेगा और हम इस मामले को उनके ध्यान में लाएंगे।”