Triple Talaq: देश में ट्रिपल तलाक पर हाल ही में सख्त कानून बनाया गया है। लेकिन केंद्र सरकार की सख्ती के बावजूद तीन तलाक के मामले अभी खत्म नहीं हो रहे। अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। यहां अपने शौहर से पैसे मांगना उसकी बीवी को काफी महंगा पड़ गया। पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने अपने पति से घर खर्च के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन इस बात पर उसके पति को इतना गुस्सा आया कि उसने उन्हें ‘तलाक…तलाक…तलाक’ कह दिया। शौहर ने 6 बच्चों की मां को घर से भी निकाल दिया।
जानकारी के मुताबिक इस महिला की शादी करीब 14 साल पहले साजिद बकरीवाला नाम के एक शख्स से हुई थी। लेकिन अब 14 साल बाद उसके पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है। इधर इस मामले में पीड़ित महिला ने हापुड़ के एसपी यशवीर सिंह के पास मदद की गुहार लगाई है। इस महिला ने किठौर कस्बे की पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। महिला ने अपनी पति पर विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई की मांग की है। अब इस पूरे मामले में जिले के एसपी ने पीड़ित महिला को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
आपको बता दें कि 1 अगस्त से देश में तीन तलाक के खिलाफ विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 लागू हो चुका है। इस कानून के अस्तित्व में आने के बाद इस दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर तीन तलाक के तीन मुकदमे भी दर्ज किए गए। यह मुकदमे मथुरा, आगरा और देहरादून में दर्ज किए गए। मथुरा में एक युवक ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दिया क्योंकि उसे दहेज में 1 लाख रुपए नहीं मिले थे। आगरा में पीड़ित महिला ने बताया था कि उनके शौहर ने मोबाइल पर तीन बार तलाक लिखकर उन्हें तलाक दिया। वहीं देहरादून में पति ने पहले अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर उसे ट्रिपल तलाक दे दिया। (और…CRIME NEWS)

