नागपुर में एक ट्रक ड्राइवर के कपड़े उतार उसे उल्टा लटका कर पीटने का मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि ड्राइवर को रस्सी के सहारे लटका दिया गया है और एक शख्स बेल्ट और डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। प्रताड़ना सह रहा ड्राइवर इन लोगों से खुद को बख्श देने का गुहार भी लगा रहा है लेकिन उसपर किसी तरह की कोई दया नहीं दिखाई जाती। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि वहां कुछ और भी लोग मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक यह मामला नागपुर का है। ड्राइवर की पिटाई का आरोप 2 ट्रांसपोर्टरों अखिल पोहानकर और अमित ठाकरे पर लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवर पर पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया और फिर गुस्से में आकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बीते शनिवार (27-07-2019) को इस ड्राइवर पर अखिल ने आरोप लगाया कि शराब की लत की वजह से उसने कंपनी के नाम पर कुछ लोगों से पैसे एडवांस ले लिए और फिर उन्हें वापस नहीं किया।

इसके बाद अखिल ने अपने कुछ साथियों की मदद से ड्राइवर को पकड़ा लिया और वाड़ी इलाके में रस्सी से उल्टा लटका कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अखिल पोहानकर और अमित ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि अखिल पोहनकर एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस को उसके खिलाफ केस दर्ज करने में 24 घंटे का समय लग गया। इधर पिटाई से बुरी तरह घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं और वो चिकित्सकों की देखरेख में है। (और…CRIME NEWS)