मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में बीती चार अगस्त को की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। मुख्य आरोपी की पहचान अनूप नगर, कानपुर निवासी असद उर्फ बिल्ला (20) के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के लिए असद ने फ्लिपकार्ट से बटनदार चाकू मंगवाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू और वारदात के समय पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के छह जिलों में करीब 600 किलोमीटर पीछा करने के बाद आरोपियों को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी की पूर्व महिला मित्र से सैफ (23) बातचीत किया करता था, जो कि आरोपी को नागवार गुजर रहा था। इससे नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि चार अगस्त को वाइ-ब्लॉक पार्क में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या होने की जानकारी मिली थी। युवक की पहचान मंगोलपुरी निवासी सैफ (23) के रूप में हुई। चश्मदीदों ने बताया कि सैफ की हत्या बिल्ला और एक नाबालिग ने मिल कर की है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी असद उर्फ बिल्ला कानपुर का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम को तुरंत कानपुर भेजा गया। वहां आरोपी के पिता जफर आलम ने बिल्ला के कानपुर आने की बात से इंकार किया। उधर छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपी व उसका साथी वारदात के दौरान जख्मी हो गए थे।
पुलिस की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में दिल्ली से कानपुर, आगरा, फतेहपुर और फिर बाराबंकी पहुंची। वहां सीसीटीवी फुटेज की फुटेज से पता चला कि आरोपी बस में दिल्ली के लिए सवार हुए हैं। इसकी सूचना फौरन दिल्ली की टीम को दी गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।