ग्रेटर नोएडा पुलिस ने टिक-टॉक वीडियो बनाने के लिए मोबाइल फोन और नकदी चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी शाहरुख खान के टिक-टॉक एप पर 40 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इसलिए चोरी की ताकि वो अपने फॉलोअर्स के लिए बेहतर वीडियो बना सके। पुलिस ने बताया कि उन्होंने टैक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया और उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, एक स्कूटी और 3,520 रुपए बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में चोरी के छह मामले दर्ज हैं।

ड्राइवर का काम करता है मुख्य आरोपीः एसपी रणविजय सिंह ने बताया,’हमें इस क्षेत्र में मोबाइल फोन और नकदी चोरी होने की जानकारी मिली। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शाहरुख टिक-टॉक एप पर काफी फेमस है और वह फोन और पैसे का इस्तेमाल वीडियो बनाने के लिए करता था। उन्होंने बताया कि इसमें तीन अन्य आरोपी आसिफ, फैजान और मुकेश उसकी मदद करते थे। शाहरुख सऊदी अरब में एक प्राइवेट फर्म में ड्राइवर का करता है। वह घरवालों से मिलने के लिए आया हुआ जब उसने इन घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में भेज दिया गया है।
National Hindi News, Top Headlines 5 September Live Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

ज्यादातर वीडियो सऊदी अरब में बनाएः पुलिस के मुताबिक शाहरुख अपनी टिकटॉक वीडियो में तेज रफ्तार वाली कारों, बाइक और गानों को फीचर करता था। इसके अलावा उसने दुबई की फेमस लोकेशंस पर भी वीडियो बनाए। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों के टिक-टॉक प्रोफाइल नहीं हैं। आरोपियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। सभी बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

वीडियो पर हैं लाखों लाइक्सः पुलिस ने बताया कि शाहरुख के सभी वीडियो पर 2.7 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं। शाहरुख के टिक-टॉक पर कई स्टाइलिश अंदाज में बॉलिवुड डांस वीडियोज हैं। उसके एक वीडियो जिस पर 1.2 मिलियन व्यूज हैं उसमें उसे बॉलिवुड के पुराने गानों पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। एक दूसरी वीडियो में शाहरुख चलती कार में एक गाने पर लिंप सिंकिंग करते हुए और पोज की नकल करते हुए नजर आ रहा है। शाहरुख की ज्यादातर वीडियो में महंगी कारें फीचर की गई हैं जिन पर उसे औसतन 30 हजार से एक लाख व्यूज मिलें हैं।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: रेलवे ने जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, पढ़ें तमाम अहम जानकारियां