दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक जिम ट्रेनर की तीन लोगों ने मंगलवार (21 मई) को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित मोहित की छाती और पेट में आठ बार गोली मारी गई। आरोपियों ने फोटोकॉपी की दुकान के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि  मोहित अपने टिक-टॉक वीडियो के लिए अपने इलाके में काफी लोकप्रिय था और ऐप पर उसके 5,00,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। पीड़ित मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था। वह नजफगढ़ में एक जिम ट्रेनर के रूप में काम करता था।

अपने दोस्त से मिलने आया थाः द्वारका के डीएसपी एंटो अल्फोंस के बताया कि मोहित को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने गोली मारी थी। मोहित एक लोकल फोटोकॉपी की दुकान पर एक दोस्त से मिलने गया था। इस दौरान उसे बदमाशों द्वारा पकड़कर गोली मार दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

National Hindi News, 22 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को आपसी रंजिश का शकः डीसीपी अल्फोंस ने इस बात से इनकार किया कि यह घटना किसी गिरोह से संबंधित हिंसा का परिणाम थी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला उन्हें आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें पीड़ित का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

अपने प्रतिद्वंदियों का मजाक उड़ाते हुए बनाए वीडियोः पूछताछ के दौरान मोहित के दोस्तों ने दावा किया कि टिक-टॉक पर उनकी बढ़ती लोकप्रियता उनके और स्थानीय लोगों के बीच तनातनी का कारण हो सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया,’ मोहित के दोस्तों ने हमें बताया कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों का मजाक उड़ाते हुए कुछ वीडियो भी बनाए। यह बात शुरुआती जांच पर आधारित है।’

एक आरोपी का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैदः घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि तीनों हमलावर मोहित को गोली मारने के बाद घटना स्थल से भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक आरोपी को उसका हेलमेट को निकालते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उसका चेहरा फुटेज में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तस्वीरों को विकसित करने के लिए एक टीम बनाई गई है।

इन मुद्दों पर बनाता था वीडियोः पुलिस के मुताबिक अपने टिकटोक वीडियो में मोहित ने सांप्रदायिक सद्भाव और सामंतवाद जैसे विषयों पर वीडियो बनाई। यहीं नहीं लोकप्रिय बॉलिवुड दृश्यों पर भी उसने एक्टिंग की थी।