तिहाड़ जेल में एक कैदी के पेट के अंदर से मोबाइल चार्जर और एक सिम मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 20 अगस्त, 2019 को सुरेंद्र राजाराम नाम के इस कैदी को उस वक्त इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया जब उसके पेट में मोबाइल का चार्जर और एक माइक्रो सिम अटक गया। 27 साल के इस कैदी के शरीर के अंदर से पुलिस ने एक सेलफोन भी बरामद किया था। यह सेलफोन 4 सेंटीमीटर का था।

केंद्रीय कारा के इस कैदी ने चीन में बने सेलफोन उसके चार्जर और सिम को निगल लिया था। लेकिन उसकी यह चालबाजी उस वक्त पकड़ी गई जब तिहाड़ जेल प्रशासन को जेल में फोन स्मगलिंग किए जाने की गुप्त सूचना मिली।

पुलिस ने तुरंत कैदी की जांच कर फोन तो उसके शरीर से बरामद कर लिया लेकिन सिम कार्ड और चार्जर उसके पेट में फंस गया। अब चिकित्सक चार्जर और सिम को इस कैदी के पेट से निकालने की कोशिश में लगे हैं। पिछले साल पुलिस ने सुरेंद्र राजाराम को डकैती और चोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया था।

इधर इस पूरे मामले पर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के अंदर फोन या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की स्मगलिंग रोकने लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। आपको बता दें कि 400 एकड़ में फैले तिहाड़ जेल में इस वक्त 16,000 कैदी बंद है।

इनमे कई खूंखार कैदी भी शामिल हैं। जेल के अंदर कैदियों के बीच मोबाइल फोन की डिमांड काफी ज्यादा होती है। कैदी अपने पास छोटा से छोटा सेलफोन छिपा कर रखते हैं ताकि वो जेल प्रशासन की नजर से बचे रहें।

[bc_video video_id=”5802464201001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इससे पहले भी कैदियों द्वारा शरीर के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल छिपा कर रखने का खुलासा हुआ है। 12 अगस्त को तिहाड़ जेल के मंडोली कैम्पस में कैद एक कैदी को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैदी के एक्स-रे रिपोर्ट में उसके पेट में मोबाइल फोन होने का पता चला था। (और…CRIME NEWS)