फेमस वेबसीरीज देखकर तीन नाबालिग लड़कों ने 30 मई को लखनऊ की एक जूलरी शॉप को लूटने की कोशिश की मगर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला मैदान इलाके का है। असल में मड़ियां के रहने वाले हर्ष माहेश्वरी अपनी दुकान पर थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नाबालिग युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें गहने दिखाने को कहा।

इसके बाद बदमाशों ने हर्ष को गोली मारने की धमकी देते हुए पिस्टल तान दी और लूटपाट करने की कोशिश की मगर दुकान के मालिक हर्ष ने अलार्म के जरिए शोर मचा दिया। अलार्म की आवाज सुनकर वे घबरा गए और मौके से फरार हो गए। बाद में हर्ष ने मड़ियां पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले में जांच करने वाले अलीगंज के सहायक पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हर्ष की दुकान पर लगे सीसीटीवी से बदमाशों की तस्वीर हासिल की। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों के बीच संदिग्धों की फोटो जारी कर दी। रविवार को पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी।

थाइलैंड जाकर मानाना चाहते थे जन्मदिन

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विदेशी यात्रा करना चाहते थे। वे थाइलैंड के फुकेत द्वीप जाना चाहते थे। उन्हें अपना जन्मदिन शानदार तरीके से मनाना था। इसके लिए उन्हें जल्दी पैसे कमाने थे इसलिए इस घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने कबूल किया कि वे दुकान से सोने-चांदी के जेवरात लूटने की योजना में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने दुकान के मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी। तीनों कक्षा 8 ड्रॉपआउट थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी उनकी हरकतों के बारे में पता नहीं था। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें हथियार कहां से और कैसे खरीदे?