Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले में सरदारपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा ठाकुर गांव में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के किनारे एक कुएं में मंगलवार को 6 से 2 साल की उम्र की तीन सगी बहनों के शव बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने शवों को देखा,कुएं से तीनों शवों को बाहर निकाला और इसके बाद सरदारपुर थाना को सूचित किया।

गांव वालों ने शव निकालने के बाद दी पुलिस को जानकारी

सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने कहा कि मंगलवार शाम को श्यामपुरा ठाकुर गांव के सरपंच का फोन आया कि उनके गांव की एक महिला अपनी तीन नाबालिग बच्चियों समेत एक कुएं में डूब गई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने पहले ही तीनों बहनों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए थे।

बच्चियों की मां फिलहाल लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

थाना प्रभारी ने खन्ना बताया कि बच्चियों की मां फिलहाल लापता है। गोताखोरों की एक टीम को तलाश में लगाया गया था, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। जानकारी के मुताबिक बच्चियों के पिता खिलेड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय जीवन बामनिया मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अपने एक रिश्तेदार से मिलने गांव के बाहर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे जब वह घर लौटा तो पत्नी और तीन बेटियों 2 साल की प्रीति, 4 साल की ज्योति और 6 साल की अमृता को वहां नहीं देखा।

ग्रामीणों के साथ तलाश में निकले पिता को मिली लाशें

जीवन बामनिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ देर तक इंतजार किया। इसके बाद भी जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ गांव और आसपास पत्नी और बच्चियों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जीवन को बताया कि महिला को गांव के बाहर आम तोड़ते हुए देखा गया है। परिजन वहां पहुंचे तो उनमें से एक ने तीन बहनों के शव कुएं में पानी की सतह पर देखा। ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया।