जोधपुर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़ करते हुए खुलासा किया है कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश की जा रही थी। इसके अलावा साजिश के तार मॉडल गुनगुन उपाध्याय के आत्महत्या के प्रयास से भी जुड़े हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने के लिए मॉडल गुनगुन को इस्तेमाल किया जाना था, लेकिन जब मॉडल ने मना किया तो आरोपी उसे धमकाने लगे। फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता अक्षत, युवती दीपाली व एक अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं।
मामले में जानकारी देते हुए जोधपुर पुलिस के डीसीपी भुवन भूषन यादव ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी अक्षत और दीपाली ने योजना के तहत मॉडल गुनगुन के कुछ अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसी वीडियो के आधार पर लगातार मॉडल को ब्लैकमेल किया जा रहा था। डीसीपी ने कहा कि यह आरोपी मॉडल की मदद से कैबिनेट मंत्री रामलाल को हनीट्रैप में फंसाना चाहते थे। इसके साथ मॉडल पर भी मंत्री से नजदीकी बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक, घटना से कुछ दिनों पहले आरोपियों ने मॉडल को अपने कुछ साथियों के साथ भीलवाड़ा भेजा था लेकिन जब मॉडल ने काम करने से इंकार किया तो आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। इसी बात से तंग आकर मॉडल गुनगुन ने जोधपुर के होटल लॉर्ड की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच गई और अभी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
डीसीपी भुवन भूषन यादव के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए आरोपी अक्षत व दीपाली भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। मास्टरमाइंड अक्षत पहले भी 2016 और 2019 में हनीट्रैप के मामलों में जेल जा चुका है। डीसीपी ने कहा कि अक्षत व दीपाली ने कुछ दिनों पहले भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मंत्री रामलाल से किसी काम के सिलसिले में मुलाकात भी की थी। इस दौरान उसके साथ दो और लड़कियां भी थी।
इस मुलाकात में अक्षत और दीपाली ने अपनी समस्या मंत्री को बताई थी और कुछ कागज भी दिखाए थे लेकिन मंत्री ने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला होने के चलते काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने काम निकलवाने के लिए मंत्री को हनीट्रैप में फंसाने की साजिश रची थी। जिसके लिए वह लगातार मॉडल गुनगुन पर दबाव डाल रहे थे।
इस मामले में मॉडल के परिजनों ने बताया था कि कुछ लोगों ने फोटोशूट के नाम पर उसके नहाने के कुछ वीडियो बना लिए थे। फिर उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। फिलहाल मॉडल के भाई के द्वारा भी आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस जांच कर रही है।