गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सनकी आशिक को पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का किसी और संग अफेयर है तो उसने उस शख्स को ही किडनैप कर लिया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवक को किडनैप कर लिया और उसे मारा-पीटा। इतनी ही नहीं आरोपियों ने युवक के हाथों पर कई जगह चाकू से हमला कर छील दिया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, अहमदाबाद में तीन आरोपियों ने मिलकर शुक्रवार शाम को थलतेज मेट्रो स्टेशन से 24 साल के एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया क्योंकि उस शख्स का एक आरोपी की गर्लफ्रेंड के साथ अफेयर था। आरोपियों ने प्लानिंग के तहत गोटा के रहने वाले भवेश डाभी का अपहरण किया और फिर उनके साथ मारपीट की। इस मामले में कार्रवाई करते हुए बोदकदेव पुलिस ने न्यू राणिप के रहने वाले 27 साल के आरोपी जिगर झालिया, 23 साल के करण मकवाना और नेहल वाला को गिरफ्तार किया।

सुनसान जगह पर ले जाकर किया हमला

बोदकदेव पुलिस में दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, झलैया ने शुक्रवार शाम को थलतेज मेट्रो स्टेशन के पास डाभी को मिलने के लिए बुलाया। जब डाभी वहां पहुंचे तो झलैया ने उन्हें एक कार में धकेल दिया। मकवाना और वाला पहले से ही अंदर थे। तीनों ने डाभी को कार में ही पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने उससे कहा कि वह झालिया की प्रेमिका के साथ संबंध क्यों बना रहा है?

इसके बाद आरोपी डाभी को ओग्नाज में सुनसान जगह पर ले गए और उसे बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के हाथों पर चाकू से हमला भी किया। जिससे उसे कई जगह चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों शुक्रवार देर रात गोटा रेलवे क्रॉसिंग के पास डाभी को कार से धक्का दे दिया और फरार हो गए।

इसके बाद पीड़ित डाभी ने पुलिस से संपर्क किया और झालिया, मकवाना और वाला के खिलाफ अपहरण, गंभीर चोट पहुंचाने, अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने, आपराधिक धमकी देने और उकसाने की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।