मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लुटेरों ने लूट के लिए गजब ही तरीके अपनाए हैं। लुटेरों ने एटीएम को बम से उड़ा कर पैसे लुटने की योजना बनाई लेकिन वो असफल रहे।
जब लुटेरों ने एटीएम में बम लगाकर, उसे उड़ा दिया तब नोट सड़क पर ही फैल गए। विस्फोट इतनी जबरदस्त थी कि आस पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद लुटेरे बिना पैसे लिए ही भाग गए। दरअसल लुटेरों को भी अंदाजा नहीं था कि बम इतना शक्तिशाली है, और उससे जबरदस्त विस्फोट होगा।
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) जीडी शर्मा ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे जिले के करेरा कस्बे में हुई है। अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि एटीएम मशीन पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी।
जीडी शर्मा के अनुसार- “विस्फोट की आवाज के कारण काफी लोग वहां जमा हो गए, जिससे बदमाश सड़क पर चारों ओर फैले नोटों को छोड़कर वहां से फरार हो गए”।
शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 6.72 लाख रुपये के नोट और 27 हजार रुपये के फटे नोट मौके से बरामद किए। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही थी, वह भी उड़ गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाशों को विस्फोटक कहां से मिला। पुलिस ने एटीएम में नकद राशि भरने वाली कंपनी से विस्फोट के समय एटीएम में मौजूद रकम की जानकारी मांगी है।
पुलिस ने बदमाशों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि बदमाशों का कुछ सुराग मिल सके। साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकवरी की भी कोशिश की जा रही है, ताकि विस्फोट कब और कैसे और किन लोगों ने लगाया ये पता लगाया जा सके। हालांकि विस्फोट में एटीएम में लगा कैमरा भी उड़ गया है।
