दिल्ली के बवाना इलाके में चार पुलिसवालों को घर में बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर पहुंची थी। पुलिस की संख्या बल कम होने पर आरोपी के घर वालों ने पुलिसवालों को  घर  के अंदर खींच कर बंद कर लिया, आरोप है कि पुलिसवालों की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के घर की महिलाएं पुलिस पर संगीन इल्जाम लगाते हुए वीडियो भी बना लिए। खबर मिलने पर थाने के स्टाफ पहुंच पुलिसवालों को आरोपी के घरवालों के चंगुल से बाहर निकाल थाने ले गए। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की कोशिश, मारपीट के मामले दर्ज कर लिए गए है।

पासपोर्ट सत्यापन के बहाने पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करना चाहती थी: पुलिस ने बताया कि, बवाना थाने में तैनात एएसआई सुभाष सोमवार सुबह एएसआई विनोद, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल दिनेश के साथ थाने के बाहर स्पेशल ब्रांच के एएसआई सतीश से बातचीत कर रहे थे। सतीश ने बातों-बातों में बताया कि पूठ खुर्द निवासी सचिन के पासपोर्ट के सत्यापन का आवेदन आया है, और उसने फोन कर पुलिस बुलाया है और पता राधा किशन मंदिर बताया है। तभी एएसआई सुभाष ने सतीश को बताया कि सचिन गोली चलाने के मामले में आरोपी है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

National Hindi News, 10 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कार में बैठ पुलिस वालें आरोपी को पकड़ने के फिराक में थे : इसके बाद एएसआई सुभाष और सतीश मिलकर सचिन को गरिफ्तार करने की प्लान बना अपने बड़े अफसरो को बताया। सचिन के घर सतीश के साथ कॉन्स्टेबल दिनेश को भेजा गया। उन्हें निर्देश दिया गया कि जैसे ही सत्यापन का कार्य पूरा हो जाए, तभी इशारा कर देना। इस दौरान कार में बैठकर एएसआई सुभाष, विनोद और प्रवीण  इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सचिन और उसका भाई घर से निकले कार में बैठे पुलिसकर्मीयों ने सचिन और उसके भाई को पकड़ लिया।

सचिन के परिजन पुलिस को पकड़ बंधक बना लिया: पुलिस के पकड़ने पर सचिन शोर शराबा करना शुरू कर दिया, शोर सुनकर सचिन के घरवाले मौके पर इकट्ठा होकर पुलिस से भीड़ गए। सचिन के परिजनो ने पुलिसवालों को घर के अंदर लेकर गए और उन्हें बंद कर दिया। पुलिसवालों का आरोप है कि उन्हें घर में बंद कर पीटा गया और साथ ही सरकारी पिस्टल छीन जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में थाने से आए स्टाफ ने पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले की जांच की जा रही है।