कभी डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के बेहतरीन रेसलर और चैंपियन रहे ‘द ग्रेट खली’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जिसमें वह टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। टोल कर्मचारियों का आरोप है कि खली ने उनके साथ मारपीट की और आईडी कार्ड दिखाने से मना कर दिया। जबकि खाली का आरोप है कि उनके साथ टोल प्लाजा कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया है।
मामला लुधियाना के फिल्लौर के पास स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा का है। जहां खली उर्फ दलीप सिंह राणा की टोल प्लाजा कर्मचारियों से तू-तू..मैं-मैं हो गई। इस मामले में टोल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जब उनसे आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद मामला बढ़ गया था। वायरल वीडियो में एक शख्स यह कहते हुए भी दिख रहा है कि आई कार्ड दिखाओ और फिर कहता है कि लड़के को थप्पड़ क्यों मारा?
वहीं, खली ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि वह जालंधर से करनाल जा रहे थे। खली के मुताबिक, जब उनकी गाड़ी लुधियाना के फिल्लौर के पास स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहुंची तो कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो खिंचवानी चाही। खली की मानें तो कर्मचारी गाड़ी में बैठकर फोटो क्लिक करवाना चाह रहे थे, जब उन्होंने मना किया तो उन्होंने अपशब्द कहे।
खली ने बताया कि जब मैंने कर्मचारियों का विरोध किया तो वह गाड़ी को घेरकर खड़े हो गए और बैरियर लगा दिया। अब इस घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि खली अपनी कार से बाहर आए और बैरियर को हटाकर कार को निकालकर आगे ले गए।
इस दौरान वीडियो में दिखता है कि जब एक कर्मचारी बैरियर हटाने से रोकता है तो खली उसका हाथ पकड़कर किनारे कर देते हैं। मामला बढ़ने के बाद पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे जिसके बाद उनको वहां से निकाला गया। हालांकि, अब इस मामले में लुधियाना पुलिस ने बताया है कि घटना का वीडियो वायरल है पर अभी तक किसी भी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
आपको बता दें कि, खली डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने हाल ही में हुए पंजाब चुनावों से पहले भाजपा ज्वाइन कर ली थी। इस समय खली जालंधर में अपनी रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं और नये रेसलर तैयार कर रहे हैं।